आज की Cryptocurrency न्यूज- Cryptopunk NFT, Wechat, Swift system
आज की Cryptocurrency न्यूज
दोस्तो आज हम Cryptopunk NFT, Wechat Bans Crypto, Blockchain Replace Swift, Iran, Binance 100000 Btc Deposit, Elon Musk Dogecoin टॉपिक के बारे में बात करेगे।
Cryptopunk NFT Sold
मार्च 2022 में रशिया और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में दुनिया का बहुत ही कीमती NFT Cryptopunk यूक्रेन को डोनेशन में मिला था जिसे आज यूक्रेन ने ऑक्शन के जरिए करीब 100000 डॉलर में बेच दिया।
Wechat Ban Crypto Account’s
चीन का अपना खुद का मैसेंजर Wechat से NFT और CryptoCurrency से रिलेटेड जितने भी अकाउंट्स थे उनको बैन करना चालू कर दिया है
जानकारी के लिए बता दे Wechat के चीन में 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
Russia Blockchain Replace Swift
Russia और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध में वैस्टर्न कंट्रीस ने रूस पर कड़े पाबंद लगा दिए थे उनमें से एक था इंटरनेशनल बैंकिंग सिस्टम यानी Swift से बैन करना ।
लेकिन रूस की कंपनी Rostec ग्रुप ने Blockchain टेक्नोलॉजी का उपयोग करके Swift को रिप्लेस करने के लिए एक सिस्टम बनाया है जिसे Cells कहते है उनका दावा है उनके इस टूल से स्विफ्ट Technology को रिप्लेस किया जा सकता है।
ईरान ने क्रिप्टो माइनर्स की बिजली काटी
अभी एक खबर निकल कर आ रही है ईरान ने जो लीगल क्रिप्टो माइनर्स है उनको बिजली की सप्लाई देना बंद कर दिया है
Binance में डिपॉजिट हुए 100000 बिटकॉइन
दुनिया की जाने मानी Crypto Exchange Binance पर कल एक अकाउंट से 100000 से अधिक बिटकॉइन Binance पर डिपॉजिट हुए इसका मतलब हो सकता है ये टोकन बेचने के लिए डिपॉजिट हुए हो।
इस घटना से क्रिप्टो निवेशकों में डर का माहौल है।
एलान मस्क ट्वीट Dogecoin
फादर ऑफ Dogecoin कहे जाने वाले दुनिया के नंबर 1 रिचेस्ट पर्सन एलान मस्क ने ट्विटर पर लिखा वो Dogecoin को इसी तरह खरीदते और सपोर्ट करते रहेगें। अब देखने लायक़ यह होगा इस ट्वीट के बाद Dogecoin की कीमत में कितना इजाफा होता है।